Krish Astrology Best Astrology Service in Pune

जनवरी मास में 9, 18, 27 (मूलांक 9) तारीख को जन्मे व्यक्ति-

चरित्र चित्रण: यदि आप उपरोक्त तारीखों में से किसी भी एक तारीख में जन्मे है तो अंक विज्ञान के आधार पर आपका मूल अंक 9 है। आप मंगल की विकिरण तरंगों द्वारा संचालित होते हैं।

आपके चरित्र एवं व्यवहार के आधारभूत तथ्य जनवरी में जन्मे अन्य जातकों के समान है, किन्तु इसके अतिरिक्त आपके मामले में मंगल का प्रभाव जीवन में कहीं ज्यादा घटनाओं से परिपूर्ण, अस्थिर व कुछ भाग्यवादी भी बनाएगा। आपके साथ परिस्थितियां भी कुछ ऐसी होंगी जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रह पाएगा।

आप जो भी कार्य हाथ में लेंगे उसको आगे ही बढ़ाने के उपाय करेंगे किन्तु कुछ कठिनाइयां आपके रास्ते में रुकावटें बनकर खड़ी हो ही जाएंगी। कभी-कभार ऐसा प्रतीत होगा कि सब कुछ आपकी योजनानुसार चल रहा है और कभी आपको लगेगा कि सभी परिस्थितियां आपके विपरीत हो चुकी हैं। यदि आपने वसीयत में अपने पूर्वजों से जायदाद प्राप्त की है तो आप सुखी जीवन बिना सकते हैं अन्यथा आपके जीवन की शुरुआत बहुत कठिनाइयों से ही होगी अर्थात जीवन के आरंभिक वर्ष बहुत कष्ट में गुजरेंगे।

33 से 35 वर्ष तक की आयु के बीच में यह लक्षण प्रकट होते हैं कि आपको ऐसे कार्यों में हाथ डालना पड़ेगा जो आपकी इच्छा के विरुद्ध हैं। यह श्रमसाध्य कार्य

आपकी प्रकृति व आकांक्षाओं के विरुद्ध होगा।

आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं और इस प्रकार आप तब तक संतुष्ट नहीं होते हैं. जब तक आपको अपने आस-पास के लोगों से ऊंचा या समकक्ष पद न मिल जाए।

आप प्रवल उत्साह और आत्मविश्वास के स्वामी हैं जो आपको जीवन संग्राम में खड़ा होने का साहस देते रहते हैं।

सामान्य व्यक्ति से कहीं अधिक संगठन शक्ति आप में विद्यमान है किन्तु आपके साथ न्याय तभी होगा जब आप किसी कार्य के व्यापक और विस्तृत दृष्टिकोण तक पहुंच जाएं।

प्रशासन या सरकारी कार्यों की किसी भी प्रकार की उच्च पद की जिम्मेदारी जो किसी उद्योग या फैक्टरी आदि से जुड़ी हो आपकी प्रकृति और इच्छाओं के लिए उपयुक्त है।

आप साहसिक कारनामे, उत्तेजना आदि जैसे कार्य को बेहद पसन्द करते हैं जो आपको समय-समय पर आने वाले खतरों से कई बार बचाएगा भी। कुछ असाधारण परिस्थितियों में आप कई दुर्घटनाओं और खतरों का भी अपने जीवन में सामना करेंगे।

मेहनती, परिश्रमी और उपलब्धियों की चाह रखने वाली प्रवृत्ति के कारण आप कई ऐसे व्यवसायों के साथ जुड़ेंगे जिन्हें आप खुद ही ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। लेकिन आपकी एक अन्य विशेषता बढ़-चढ़कर बोलती है, और यो है आपकी सट्टेचाजी की आदत, जो कभी-कभार आपको जोखिम और खतरे उठाने के परिणामस्वरूप दुर्दमनीय हार का सामना भी कराती है।

आप कई बार अनजाने में ही अपने कई शत्रु बना बैठते हैं और कभी-कभी तो अपने विरुद्ध भारी षडयंत्रों और पोखेबाजी, जालसाजी का भी अप्रत्याशित रूप से सामना करना पड़ जाता है।

आपको सामाजिक रूप से सफलता विवाह के उपरांत ही मिलेगी किन्तु जीवन के बाद के कुछ वर्षों में इन सबसे संबंधित कई निराले और अजीबो-गरीब अनुभव भी होने की संभावना है।

स्वभाव से आप जल्दबाज, गुस्सेबाज और चिड़चिड़े होंगे। आप बहुत ही जिद्दी, सिद्धान्तवादी, मताग्रही और हठयमी भी होंगे। आप अपने इसी स्वभाव के कारण कई ताकतवर शत्रु बना लेंगे। अपने जीवन अंतिम वर्षों धोखेबाज मित्रों द्वारा षडयंत्र, कुचक्र के शिकार होंगे और अपयश या बदनामी भी सहनी होगी।

आर्थिक स्थिति– यदि आप जनवरी की 18 या 27 तारीख को जन्मे हैं तो 35 वर्ष की आयु के बाद से 60 वर्ष की आयु तक आप काफी सम्पत्ति अर्जित कर लेंगे या आपके हाथों से भारी सम्पत्ति की आवाजाही होगी। इस आयु के बाद से जीवन के अंत तक इस सम्पत्ति, प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए अत्यंत सावधानी और धैर्य, बुद्धिमत्ता आदि की जरूरत पड़ सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से आप एक अच्छी देहयष्टि के स्वामी होंगे। जीवन के प्रारंभ से ही अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे। आप तब तक स्वस्य रहते हैं, जब तक कि अतिरिक्त कार्यभार से हृदय प्रभावित नहीं हो जाता। यदि आप कार्यभार के चीच में कुछ समय आराम के लिए निकालें तो भयानक अंत कुछ समय के लिए टाल सकते है।

आपके महत्वपूर्ण अंक– १ तथा इसके योग से बनने वाली संख्याएं हैं। आपको अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य 9, 18, 27 तारीखों को करने चाहिए।

ऐसे व्यक्ति जिनका जन्म किसी भी मास की 4,8, 13, 17. 22, 26 तारीख को हुआ हो और जिनका मूल अंक 4 या 8 बनता हो, आपके जीवन में, कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं किन्तु ये आपको फायदेमंद साबित नहीं होते हैं।

व्यक्तिगत रूप से जहां तक संभव हो 4 या 8 अंकों वाली तिथियों में कार्य न ही प्रारंभ करें तो हितकर होगा।

अपना प्रभाव बढ़ाने और सौभाग्य वृद्धि के लिए गुलाबी तथा लाल रंग के सभी शेड पारण करने हितकर होंगे।

आपके शुभ रत्न है माणिक्य, मूंगा।

आपके जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष– 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72, 81, 90 है।

For more details for Your future prediction  or Any kind of Doubts. Please contact us @ https://krishastrology.com/index.php/contact-us/.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top