चरित्र चित्रण : यदि आप उपरोक्त तारीखों में से किसी भी एक तारीख में जन्मे है तो अंक विज्ञान के आधार पर आपका मूल अंक 8 है। आप शनि की विकिरण तरंगों द्वारा संचालित होते हैं। मकर राशि शनि की सकारात्मक राशि है जो इस भूत्रिकोण के तृतीय भाव का प्रतिनिधित्व करती है।
आपके चरित्र एवं व्यवहार के आधारभूत तथ्य जनवरी मास में जन्मे अन्य जातको के समान है। इसके अतिरिक्त आपके मामले में इन सभी लक्षणों में शनि के कारण और भी वृद्धि हो जाती है। इस प्रकार आप दोहरे शनि प्रभाव में आते हैं। आपके ऊपर इतनी जिम्मेदारियां आ जाती हैं कि ऐसा प्रतीत होता है कि आपके कंधों में ही सारी दुनिया का बोझा लाद दिया है।
आपके समक्ष बहुत सारी मुसीबते, परेशानियां, आलोचनाएं तथा कठिनाइयां आती हैं। आपको दूसरे लोगों से बहुत कम ही मदद मिल पाती है तथा अपनी सफलता के लिए आपको स्वयं ही मेहनत करनी पड़ती है। कोई दूसरा आपको मदद करने नहीं आता। हालांकि आप जो भी कार्य आप अपने हाथ में लेते हैं उसे गहरे उत्साह, धैर्य, संयम, लगन तथा दृढ संकल्प से पूर्ण करते हैं। चाहे आपके कितने ही आलोचक हो। अर्थात कितना भी विरोध हो, आप अपने लक्ष्य से नहीं हटते और कार्य को करते रहते है।
ऐसा भी समय आता है जब आपके समक्ष दुखद परिस्थितियां, तनावग्रस्त माहौल और विषादपूर्ण स्थिति आ जाती है और उनसे बाहर निकलने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। आपको कई बार परिवार से संबंधित बन्धनों या रिश्तों द्वारा कष्ट और दुख होता है तो कभी अपने प्रियजनों के खो जाने अर्थात मृत्यु पर। आपका विवाह यदि जितनी देर से हो उतना ही आपके हित में होता है। जल्दी ही वैवाहिक जीवन मे बंधना कष्टदायक तथा दुखदायी हो सकता है।
आप कभी भी जुए, सट्टे या लाटरी आदि से धनी नहीं बन पाएंगे।
आप धन का संग्रह बहुत ही धीरे -धीरे मेहनत तथा कठिन परिश्रम से करते है। इन सबके साथ कभी-कभी जमीन की खरीद-फरोख्त, खानों खनिजों, कोयला, लेड, कीट के काम में या बड़ी-बड़ी बिल्डिंग आदि के निर्माण कार्य में भी आपको लाभ हो सकता है। साथ ही उच्च पदों में जिम्मेदारी भरे कायों पर आसीन होकर भी लाभ उठाते है।
आप एक गंभीर प्रवृत्ति के व्यक्ति है। आप गहरे चिंतक होंगे, लोगों के लिए योजनाएं बनाने में तत्पर, वाद-विवाद की कला में निपुण होते हैं। यदि बहस आपको अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भड़काती हो या फिर स्वयं को बचाना हो आप बड़ी कुशलता और उत्साह के साथ याद-विवाद करते हैं।
आप बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रवृत्ति के हैं, किन्तु यह महत्वाकांक्षाए आप में नाम, ख्याति या शक्ति या सत्ता पाने के लिए नहीं होती बल्कि यह एक ठोस भावनात्मक उद्देश्य के कारण होती है और विशेषकर तब जब आपको यह लगता है कि आप दूसरों के किसी काम आ सकते हैं।
आप निम्न वर्ग के लोगों के प्रति विशेष लगाव और अपनापन महसूस करेंगे, चाहे वे मानसिक रूप से हो या नैतिक रूप से और इसके कारण आप आलोचनाओं और विरोधों के भी शिकार होंगे।
आप दुनिया के किसी भी भाग में चले जाएं आपका व्यक्तित्व खुद-ब-खुद उभर कर सामने आ ही जाता है।
आपके सामने ऐसा वक्त भी आता है जब आप दुख और निराशा से घिरे
है। विशेषकर तब जब आप अपने कार्यक्षेत्र के ऐसे मुकाम पर पहुंच जाते हैं जब आपको यह प्रतीत होता है कि आप कुछ भी अच्छा कार्य नहीं कर रहे हैं।
आप अपने दिल की बात किसी को भी बता देने में संकोच करते हैं और न ही अपने दुखों को दूसरों के आगे प्रकट ही करते हैं। आप ऊपरी तौर से खुशहाल दिखाई देते हैं किन्तु अन्दर से आप दुखी, निराश और अन्धकारमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
आर्थिक स्थिति : यद्यपि आपको अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए अनेक सुअवसर मिलेंगे किन्तु आप अपने भविष्य के लिए कुछ भी योजना और बचत नहीं कर पाएंगे। यद्यपि आप दूसरों को बहुत राय-मशवरे आदि देते रहते हैं किन्तु ये बाते आप स्वयं पर कभी भी लागू नहीं करते और अपना नुकसान ही करते हैं। आपके पारिवारिक सदस्यों, मित्रों आदि को यह देखकर अत्यंत आश्चर्य होगा कि आपने अपने जीवन अंतिम वर्षों में गरीबी को स्वयं न्यौता दिया। जिसका कारण रहा आपकी धन को इवर-उधर लुटाते फिरने की आदत और अपनी वसीयत में अजीबोगरीब प्रावधान बनाकर धन को दूसरों के नाम करने की जिद।
स्वास्थ्य : आपके स्वास्थ्य के मामले में यह बात उल्लेखनीय है कि अचानक और अप्रत्याशित रूप आपको बीमारी घेर लेती है। आपके शरीर के आंतरिक भाग में रुकावटें और ऑपरेशन आदि होने की भी संभावनाएं हैं, किन्तु इसके विपरीत आप एक अच्छे स्वास्थ्य के मालिक भी काफी समय तक रहेगे।
अपने भोजन पर आपको सामान्य लोगों से कहीं ज्यादा ध्यान देना है तथा कभी भी ऐसे इलाकों में ज्यादा समय के लिए न ठहरे जहां अत्याधिक नमी, उमस आदि हो तथा निचले स्थानों में रहने से भी बचना ही चाहिए।
आपको शरीर के निचले भागों में चोट लगने की आशंका रहेगी, एड़ियों में कमजोरी या मुड़ जाना, दुर्घटना आदि में गिरने से रीढ़ की हड्डियों, पैरों आदि में चोट की भी संभावना है।
अन्य : आपके महत्वपूर्ण अंक 4 तथा 8 हैं तथा इनके योग से बनने वाली सभी संख्याएं आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा करेंगी। इनका असर आप पर मुख्य रूप से पड़ेगा।
अपना प्रभाव बढ़ाने और सौभाग्य में वृद्धि के लिए गहरा बैंगनी, जामुनी, काला या नीला-काला, समुद्री नीला, नीलम के रंग तथा सलेटी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।
आपके शुभ रत्न है- काला मोती, नीलम है।
महत्वपूर्ण वर्ष -4,8, 13, 17, 22, 26, 31, 35, 40, 44, 49, 53, 58, 62, 71, 80 आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहेंगे।
आप उन लोगों के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे जिनका जन्म ऐसी तारीखों को हुआ हो जो 4 या 8 अंक के योग बनाती है। जैसे 4, 8, 13, 17, 22, 26, 31 किन्तु ऐसे लोग आपके लिए बोझ ही बनेंगे अर्थात इनसे कोई फायदा आपको नहीं होगा।
For more details for Your future prediction or Any kind of Doubts. Please contact us @ https://krishastrology.com/index.php/contact-us/.

