चरित्र चित्रण: यदि आप उपरोक्त तारीखों में से किसी भी एक तारीख में जन्मे तो अक विज्ञान के आधार पर आपका मूल अंक 7 है। आप की विकिरण तरंगों द्वारा संचालित होते हैं। आपकी राशि मकर है, इस भूत्रिकोण के तृतीय भाव का प्रतिनिधित्व करती है। आपके चरित्र एवं व्यवहार के आधारभूत तथ्य जनवरी में जन्मे अन्य जातकों हे समान हैं। इसके अतिरिक्त उपरोक्त ग्रहों के योग से इस राशि के सभी गुण, लक्षण आदि और भी प्रबल होते हुए आपके अन्दर समाहित होंगे।
आप अत्यधिक धार्मिक तथा भक्तिभाव वाले होंगे, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि आप किस प्रकार के कार्यक्षेत्र को अपनाए हुए हैं। किन्तु धर्म के प्रति इस प्रकार का तीव्र झुकाव असाधारण तथा परम्पराओं से हटकर ही होगा।
आप हृदय से बड़े रूमानी स्वभाव के है, आदशों और उसूलों वाले तथा अत्यधिक कल्पनाशील यानी सपनों की दुनिया में खोए रहते हैं तथा अपने ही संसार में मानसिक रूप से विचरण करते रहते हैं।
आपके अंदर यात्राओं का विशेष शौक पनपता है, उसमें भी विशेष रूप से समुद्री यात्राएं आपको भाती है। आपके आदशों–विचारों के लिए व्यावहारिक रूप से अड़चनें आती है। लोग आपके आदशों को आसानी से नहीं अपनाते। आप कई बार स्थान परिवर्तन भी करेंगे तथा निवास स्थान भी अपने जीवन में बहुत बदलेंगे। आप अपनी जन्म–स्थली से बहुत दूर घूमते–घूमते दुनिया के दूसरे भाग में जा बसेंगे और वहीं अपना निवास करेंगे। दूसरे देश के नागरिकों के बीच रहकर आप कार्यक्षेत्र में भी बहुत उन्नति करेंगे।
आपका भाग्य और परिस्थितियां आपको ऐसे पद तक पहुंचा देंगे जहां से आप दूसरे लोगों पर नियंत्रण तथा उनके प्रति जिम्मेदारी का कार्य कर सकें। इसके साथ–ही–साथ आपका जीवन बहुत सुखमय नहीं होगा। पारिवारिक जीवन दुखी तनावपूर्ण रहेगा जिसमें आपके रिश्तेदार भी सक्रिय सहयोग करेंगे।
आर्थिक स्थिति: जिस प्रकार का पद या ओहदा आपको मिलेगा वह आपके लिए प्रसिद्धि, ख्याति, मान प्रतिष्ठा लेकर आएगा, किन्तु जो भी धन आप व्यय करेंगे उससे आपको संतुष्टि नहीं मिलेगी। धन खर्च तो करेंगे किन्तु खुशी नहीं मिलेगी।
सांसरिक दृष्टि में तो आप एक सुखी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं किन्तु इसमे कई प्रकार के तनाव, दुख तथा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।स्वास्थ्य –आप अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में एक नाजुक तथा कोमल देहयष्टि के स्वामी होंगे। आपको कई बार ऐसी रोग बिमारिया घेर लेती है जिनका ईलाज साधारण तरीको से करना असम्भव हो जाता है। इसलिए आपको अपने गले, फेफड़ों तथा हृदय का विशेष ध्यान रखना होगाऔर सावधानी बरतनी होगी कि कोई असाधारण आपको न घेर सके।
आपके महत्वपूर्ण अंक -7 तथा 2 है।
आपको अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य 2,7 11. 16. 20,25, 29 तारीखों को करने चाहिए।
आपके समक्ष कई प्रकार की परेशानियां तथा दुविधाएं ऐसे लोगों द्वारा भी लाई जा सकती है जिनका मूलांक 4 या 8 बनता हो। अतः इन अंकों वाले व्यक्तियों से सचेत रहे
आपके महत्व पुर्ण रंग–अपना प्रभाव बढ़ाने तथा सौभाग्य वृद्धि के लिए आपको सलेटी तथा हरे रंग धारण करना चहिये
आपके शुभ रत्न –लहसुनिया है ।
2.7, 11, 16, 20, 25, 29, 34, 38, 43.47.52,56,61,65, 70 आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहेंगे।
आप उन लोगों के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे जिनका जन्म वर्ष के किसी भी 2,7,11, 16, 20, 29 तारीखों को हुआ हो। उनसे आप विशेष प्रभावित होंगे।
For more details for Your future prediction or Any kind of Doubts. Please contact us @ https://krishastrology.com/index.php/contact-us/.